सपा विधायक की मांग, सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़े की जांच शासन स्तर के अधिकारी करें

बलिया, 31 जनवरी (हि. स.)। जिले में 25 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हुई शादियों में फर्जीवाड़ा पर विपक्षी समाजवादी पार्टी सरकार को घेरने की कोशिश में जुट गई है। फेफना से सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में घपला हुआ है। इस योजना के तहत पूर्व में हुई शादियों को भी जांच के दायरे में लिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब नाबालिगों को भी सामूहिक विवाह के लिए खड़ा कर दिया जा रहा है तो सोचना पड़ेगा कि कितने बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि जिनकी शादियां हो चुकी हैं उनको भी खड़ा किया गया है। ऐसे में मेरी मांग है कि पहले भी इस योजना के तहत हुई शादियों की जांच होनी चाहिए। यह जांच जिला प्रशासन से न कराया जाए। इसकी जांच शासन स्तर के अधिकारियों की टीम करे। इससे गरीबों के साथ न्याय होगा। कहा कि इस बार घोर अन्याय हुआ है। अपने से अपने गले में माला पहनना सनातन धर्म में कभी नहीं हुआ। सरकारी स्तर पर भी नाबालिग शादियां नाजायज हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को गुड्डे-गुड्डी का खेल बना दिया गया है। यह भ्रष्टाचार तब हुआ जब प्रशासन के साथ सांसद-विधायक वहां बैठे हुए थे। कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान लाभार्थियों से फार्म भरवा कर सामूहिक विवाह योजना का धन सीधे उनके खाते में भेजा जाता था। फिर से वही नियम लागू होने चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर