ग्वालियर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज अल्प प्रवास पर आएंगे

-अहमदाबाद-ग्वालियर फ्लाईट के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे

ग्वालियर, 31 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक फरवरी को अल्प प्रवास (ट्रांजिट विजिट) पर ग्वालियर आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को प्रात: 10.40 बजे विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। वहां से थोड़ी देर बाद हैलीकॉप्टर द्वारा मुरैना के लिए प्रस्थान करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुरैना में प्रात: 11.30 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में चंबल संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे अहमदाबाद - ग्वालियर फ्लाईट के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुरैना में दोपहर लगभग 2 बजे जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद अपरान्ह 2.30 बजे मुरैना मंडी परिसर में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही यहाँ पर सिंगल क्लिक के जरिए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुरैना में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद हैलीकॉप्टर से लगभग 3.55 बजे वापस राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे और यहाँ से थोड़ी देर बाद वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

   

सम्बंधित खबर