एसएसबी ने छत की सिलिंग सामग्री से भरे वाहन को किया जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

कोकराझार (असम), 02 फरवरी (हि.स.)। कोकराझार जिलांतर्गत सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा चौकी दादगिरी की टीम द्वारा बीती रात अंतरराष्ट्रीय भारत-भूटान सीमा स्तंभ 169/5 के नजदीक तलाशी के दौरान एक वाहन को रोका।

तलाशी के दौरान एक महिन्द्रा इंटरा वाहन (एएस-26एसी-0639) को संदेहात्मक तौर पर रोककर वाहन चालक से पूछताछ की गयी। स्पष्ट जानकारी एवं कागजात नहीं मिलने के बाद वाहन की तलाशी ली गई। वाहन से छत सिलिंग सामग्री (जिप्सम बोर्ड-120 पीस, पेरिमगरेटर-100 पीस एवं पॉप-05 पीस) वाहन से बरामद किया गया।

वाहन से बरामद सामग्री को अवैध रूप से भारत से भूटान ले जाया जा रहा था। जब्त की गई अवैध सामग्री एवं वाहन तथा संदिग्ध व्यक्ति को लैंड कस्टम ऑफिस हातीचर को अग्रिम कार्यवाही हेतु एसएसबी ने सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/अरविंद

   

सम्बंधित खबर