ग्रामीण पर भालू ने किया हमला

नैनीताल, 02 फरवरी (हि.स.)। नैनीताल जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुनकोट के तोक बरसिला में लकड़ी लेने जंगल गए ग्रामीण पर भालू द्वारा हमला करने की घटना सामने आयी है। ग्रामीण ने साहस दिखाते हुए पत्थर मारकर किसी तरह स्वयं को भालू से स्वयं को छुड़ाया और भालू को जंगल की ओर भगा दिया और खुद किसी तरह गांव तक पहुंचा।

परिजनों ने घायल को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार शाम 5 बजे सुरेश बोरा पुत्र जमन बोरा जंगल में लकड़ी लेने गए थे। इस दौरान रास्ते में भालू ने सुरेश पर हमला कर दिया। घायल सुरेश ने हिम्मत दिखाते हुए भालू का सामना किया और पत्थर मारकर भालू को जंगल की ओर खदेड़ दिया। इसके बाद सुरेश बुरी तरह से घायल अवस्था में स्वयं गांव तक पहुंचा। इसके बाद परिजन और ग्रामीण इलाज के लिए उसे डोली के सहारे पैदल करीब दो घंटे में मुख्य सड़क तक और वहां से हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाए। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने और शासन-प्रशासन से सड़क निर्माण के लिए सुध लेने की गुहार लगाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर