ग्वालियरः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शनिवार को करेंगे जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन

- ऊर्जा मंत्री तोमर ने की तैयारियों की समीक्षा, कहा- मिल जुलकर कराएँ उत्कृष्ट आयोजन

- 3 से 6 फरवरी तक होंगीं प्रतियोगिताएँ, अब तक 1600 से अधिक खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन

ग्वालियर, 2 फरवरी (हि.स.)। जिला स्तरीय सांसद (राज्यसभा) खेल प्रतियोगिता का फूलबाग मैदान पर शनिवार, 03 फरवरी को भव्य शुभारंभ होगा। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रतियोगिता का दोपहर लगभग 12 बजे उद्घाटन करेंगे। इससे पहले प्रात: 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यह प्रतियोगिताएँ 3 से 6 फरवरी तक आयोजित होंगीं। छ: फरवरी को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। प्रतियोगिता में विभिन्न आठ खेल विधाओं में भाग लेने के लिये अब तक 1660 खिलाड़ियों के नामांकन हो चुके हैं। ज्ञात हो प्रतियोगिता में 16 से 25 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं प्रतियोगिता आयोजन से संबंधित समितियों के सदस्यों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी लोग मिल-जुलकर इस खेल प्रतियोगिता को भव्यता और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ सम्पन्न कराएँ।

यहाँ बाल भवन में हुई बैठक में विधायक मोहन सिंह राठौर, बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम विजय राज व जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर का नाम रोशन कर रहे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को जिला स्तरीय सांसद प्रतियोगिता में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधिगणों के साथ-साथ विभिन्न खेल विधाओं से जुड़े खिलाड़ियों एवं शहर की सामाजिक संस्थाओं को भी जरूर आमंत्रित करें। उन्होंने पूरी प्रतियोगिता के दौरान एम्बूलेंस व चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। इसी तरह पुलिस व्यवस्था करने के लिये भी उन्होंने कहा।

मंत्री तोमर ने विजेता, उप विजेता व तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों को शील्ड व नगद पुरस्कार के साथ-साथ प्रतियोगिता में सहभागिता करने आ रहे सभी खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सहभागिता कर रहे सभी खिलाड़ियों को उनकी ओर से टीशर्ट उपलब्ध कराई जायेंगीं। साथ ही नगद पुरस्कार की व्यवस्था भी उनकी ओर से रहेगी।

कलेक्टर ने बैठक में जानकारी दी कि प्रतियोगिता में जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाड़ियों के आवागमन के लिये हर विकासखंड में वाहन व्यवस्था भी की गई है। आयोजन स्थल पर पेयजल सहित अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी विभिन्न अधिकारियों को सौंपी है। जिला खेल अधिकारी बक्सला ने जानकारी दी कि प्रतयोगिता में खो-खो, रस्साकसी, कबड्डी, बॉलीबॉल, सितौलिया, पॉवर लिफ्टिंग, लम्बी कूँद व गोला फेंक इत्यादि खेल विधाओं के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद/ मुकेश

   

सम्बंधित खबर