2 लाख रुपये गांजा के साथ एक गिरफ्तार

मुंबई,02 फरवरी (हि. स.)। पालघर जिले के विरार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा की टीम ने 10 किलो गांजा के साथ एक 26 एक वर्षीय शख़्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विरार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में विरार थाने के सीनियर पीआई विजय पवार व क्राइम पीआई सुशील कुमार शिंदे के नेतृत्व में अपराध जांच के एपीआई ज्ञानेश्वर फड़तरे की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी है। विरार वजन काटा,चंदनसार रोड,में एक शख्स गांजा विक्री करने आने वाला है,सूचना के आधार पर अपराध जांच शाखा की टीम ने उपरोक्त घटनास्थल पर जाल बिछाया और आरोपी विकास मौर्या (26) को हिरासत में लिया।पुलिस टीम ने विकास की तलाशी ली तो उसके पास से 10 किलो गांजा (कीमत- 2 लाख रुपये) पाया गया ।पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर व गांजा बरामद कर लिया है। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

हिदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर