लाखों रुपये एम.डी. ड्रग्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई,22 अप्रैल (हि. स.)। नालासोपारा पूर्व के अलग-अलग क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स सेल और तुलिंज पुलिस ने 14 लाख से अधिक एम.डी.ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।दोनो अभियुक्तों के ऊपर नालासोपारा पुलिस स्टेशन और तुलिंज पुलिस स्टेशन ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार,तुलिंज पुलिस स्टेशन ने गुप्त सूचना के आधार पर नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर,हाईटेंसन रोड स्थित एक 29 वर्षीय शख्स को एम.डी.ड्रग्स के साथ हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि,शख्स के पास से 53.69 ग्राम वजन एमडी ड्रग्स बरामद किया गया है,जिसकी कुल कीमत 5,36,900 रुपये आकी गयीं है।पुलिस ने कहा कि,शख्स उपरोक्त ड्रग्स बिक्री हेतु करने के लिए रखा था। हालाँकि,शख्स शाबान अहमद हुसैन आलम (29) को गिरफ्तार कर लिया गया है। तुलिंज थाने के सीनियर पी.आई.शैलेंद्र नगरकर ने कहा कि, उपरोक्त शख्स के ऊपर तुलिंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया,जहा कोर्ट ने उसे 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।दूसरा मामला ; एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नालासोपारा पश्चिम क्षेत्र के फनफ़िस्टा रोड स्थित एक 34 वर्षीय शख्स (मलिक मजरुद्दीन हुसैन) के पास से 44 ग्राम वजन एम.डी.ड्रग्स/मेफेड्रॉन (कीमत-8,80,000 रुपये) बरामद किया है।गिरफ्तार अभियुक्त मूल निवासी-पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि,उक्त अपराध को अंजाम देने में उसने बजाज पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच.48-सीपी.5138 का उपयोग किया।शख्स ने उपरोक्त ड्रग्स बिक्री करते हुए पकड़ा गया है।फिलहाल, उपरोक्त अभियुक्त के ऊपर नालासोपारा पश्चिम पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई में पुलिस ने कुल मिलाकर 1,416,900 रुपये एमडी ड्रग्स की बरामद की गई है।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर