एनडीएलआई क्लब ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

जम्मू, 2 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया क्लब (एनडीएलआई क्लब) पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। सत्र वर्चुअल मोड में हुआ और इसका संचालन आईआईटी खड़गपुर के एनडीएलआई क्लब काउंसिल की परियोजना अधिकारी अनन्या गुहा ने किया। इस सत्र में विभिन्न विषयों के अनुसंधान विद्वान शामिल हुए। सौ से अधिक विद्वानों ने ऑनलाइन मोड के माध्यम से सत्र के लिए पंजीकरण कराया था।

सत्र के दौरान, प्रतिभागियों ने एनडीएलआई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ई-पुस्तकों, पत्रिकाओं और अन्य शैक्षणिक सामग्रियों के व्यापक संग्रह के बारे में सीखा। कार्यक्रम में आज के तेजी से विकसित हो रहे सूचना पारिस्थितिकी तंत्र के संदर्भ में डिजिटल साक्षरता के महत्व पर भी जोर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर