सब स्वतंत्र हैं, कोई किसी पार्टी से बंधे नहीं : कमलनाथ

छिंदवाड़ा, 3 फरवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया को दिए बयान में संशय पैदा कर दिया। उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि सब स्वतंत्र है कोई पार्टी से बंधे हुए नहीं है। इस बयान से उनके भाजपा में आने की बातों को बढ़ावा दे दिया। दरअसल, पिछले क़ई दिनों से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से चुनाव कौन लड़ेगा, इस सवाल पर यह कहा कि ये पार्टी तय करेगी। जो जीतेगा पार्टी उसे चुनाव लड़ाती है।

गौरतलब है कि कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ डेढ़ महीने बाद छिंदवाड़ा पहुंचे थे। वे यहां चार दिन रहेंगे। पिछले क़ई दिनों से उनके भाजपा में जाने की अटकलों से सियासी भूचाल मैच हुआ है। शनिवार को वे सीआईआई और एटीडीसी पहुँचे। यहां कलमनाथ सौसर के नंदेवानी और पांढुर्णा के नंदनवाडीमें होने वाले आदिवासी सम्मेलन में भाग लेँगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप सिंह चौहान/मुकेश

   

सम्बंधित खबर