संभागीय आयुक्त अब रोजाना करेंगे जनसुनवाई

जोधपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा प्रतिदिन दोपहर साढे बारह बजे से दोपहर डेढ बजे तक जनसुनवाई करेंगे।

संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा द्वारा जारी आदेशानुसार जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं को कम्प्यूटर में दर्ज कर उन पर क्रमांक लगाकर आवश्यक कार्रवाई का विवरण प्रतिदिन कम्प्यूटर में अंकित किया जाएगा तथा प्राप्त परिवेदनाओं की रसीद दी जाएगी। प्रत्येक परिवेदना पर मोबाइल नम्बर अंकित किए जाएंगे। आदेशानुसार जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को तत्काल ई-मेल से भिजवाया जाएगा।

साथ ही प्रतिदिन प्राप्त परिवेदनाओं की सूची तैयार की जाएगी तथा प्राप्त परिवेदनाओं पर की गई कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक सोमवार को सुबह 10 बजे की जाएगी। आदेशानुसार जनसुनवाई प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त होंगे। मेहरा के राजकीय कार्य या भ्रमण पर या अवकाश पर होने पर मुख्यालय से बाहर होने की दशा में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त द्वारा जनसुनवाई की जायेगी। संभागीय आयुक्त एवं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दोनों के मुख्यालय से बाहर होने पर परिवेदनाएं संभागीय आयुक्त के निजी सहायक द्वारा प्राप्त की जाकर परिवादी को रसीद दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

   

सम्बंधित खबर