धुबड़ी के चर इलाके से तीन ड्रग्स माफिया गिरफ्तार

धुबड़ी (असम), 04 फरवरी (हि.स.)। धुबड़ी जिला शहर से सटे कालापाकान्नी इलाके से पुलिस ने तीन ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आज बताया कि धुबड़ी नगर पुलिस ने हजरत अली, नूर नबी और अनवर हुसैन नामक तीन ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया और उनके पास से 137 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर और कई कंटेनर जब्त किए। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/किशोर/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर