पुलिस द्वारा त्वरित और समय पर हस्तक्षेप ने एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या के प्रयास को किया विफल

श्रीनगर, 11 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा मंगलवार को त्वरित और समय पर हस्तक्षेप ने श्रीनगर शहर में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या के प्रयास को विफल कर दिया।

पुलिस ने कहा कि गांदरबल जिले के एक व्यक्ति ने शहर में झेलम नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि शहीदगंज पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों द्वारा त्वरित और समय पर हस्तक्षेप ने व्यक्ति के आत्महत्या के प्रयास को विफल कर दिया। वह श्रीनगर में बुडशाह ब्रिज से झेलम नदी में कूद गया। अधिकारियों ने बताया कि शहीदगंज पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को नदी से बचाया। उसे शहर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। व्यक्ति स्थानीय पुलिस विभाग में काम करता है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर