नारायणपुर : आईटटीबीपी के महानिदेशक ने जवानों का बढ़ाया हौसला, समस्याओं से हुए अवगत

नारायणपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। जिले में तैनात भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा धुर नक्सल प्रभावित नारायणपुर में आज रविवार को 45वीं, 53वीं वाहिनी जवानों का हौसला बढ़ाने एवं यहां पर तैनाती के दौरान ड्युटी करते समय जवानों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसके बारे में सैनिक सभा के माध्यम से विस्तृत रूप से जाना तथा सभी जवानों को आश्वस्त किया कि आप को प्रशासनिक तथा अभियान के दौरान होने वाली सभी समस्याओं को बल स्तर पर अति शीघ्र निपटान किया जाएगा।

महानिदेशक ने यह भी अवगत कराया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में फैली नक्सल समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए सुरक्षा बलों को सुदूर अबुझमाड के इलाकों में तैनात किया जा रहा है। इसी क्रम में 53वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस को भी कुकराझोड, अकाबेडा इलाके में तैनात किया जा रहा है, जोकि सुरक्षा बलों के लिए बिल्कुल नया इलाका है तथा काफी मुश्किलों भरा हुआ है। इस इलाके में नक्सली पहले भी काफी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। नक्सल अभियान में तैनात कर्मियों की तरफ से भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा को आश्वस्त किया गया कि हम इस चुनौती को भी सहर्ष स्वीकार करते हैं, तथा अपनी गरिमा के अनुरूप यहां पर भी उच्चतम दर्जे की मिसाल कायम करेंगे तथा भारत सरकार की अपेक्षा के अनुरूप नक्सल उन्मूलन अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर