जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप मदुरै के लिये यूपी टीम 06 फरवरी को होगी रवाना

वाराणसी, 04 फरवरी (हि.स.)। तमिलनाडु के मदुरै नगर में 10 फरवरी से 13 फरवरी के बीच 48 वीं जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यूपी टीम 06 फरवरी को पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस से मदुरै के लिए रवाना हागी। उत्तर प्रदेश कैरम एसोशिएशन की 16 सदस्यीय टीम में मैनेजर रीनी श्रीवास्तव, विनोद यादव के साथ इंटरनेशनल अम्पायर रमेश कुमार वर्मा, उम्र वेरीफिकेशन कमेटी के संयोजक सरदार रणवीर सिंह भी शामिल है। टीम में 18 वर्ष आयु वर्ग की 6 सदस्यीय बालक टीम में कृष्ण दयाल यादव, प्रियांशु यादव, सुभान, हर्षित केसरी, अखिल सिंह और शहाबुद्दीन है।

वहीं, यूथ वर्ग की दो सदस्यीय (21 आयुवर्ग) में आदिल अहमद और समद अख्तर। 18 वर्ष के बालिका वर्ग टीम में रिश्ता केसरी, सौम्या यादव, अंशिका सिंह, आर्या यादव, आंचल यादव, सलोनी मिश्रा है। इसी तरह यूथ वर्ग की दो सदस्यीय टीम (21 आयु वर्ग) में इन्टरनेशनल खिलाड़ी मंशा इकबाल और नेशनल खिलाड़ी ऋतंभरा है। उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह के अनुसार टीम पूरी तैयारी के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयार है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

   

सम्बंधित खबर