कोलड्रिंक की आड़ में अवैध शराब बिक्री, आरोपित पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई

49 पाव अंग्रेजी और देशी प्लेन शराब के साथ छह बीयर बॉटल बरामद

रायगढ़, 05 फरवरी (हि.स.)। साइबर सेल और थाना खरसिया की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को रानीसागर चौक के एक कोलड्रिंक दुकान में रेड कार्रवाई किया गया, जहां पुलिस टीम द्वारा आरोपित से अवैध बिक्री के लिए रखी देशी और अंग्रेजी शराब तथा बीयर बोतल जब्त कर आरोपित पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।

साइबर सेल की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि रानीसागर चौक के पास रमेश पटेल नाम का व्यक्ति अपने कोलड्रिंक, पानी बाटल की दुकान में अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब रखा हुआ है और बिक्री कर रहा है।

साइबर सेल और खरसिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी किया गया, दुकान में संदेही रमेश पटेल के दुकान की तलाशी ली गई, जिसमें दुकान अंदर एक बोरी के झोला में देशी प्लेन शराब के 33 पाव और अंग्रेजी शराब के 16 पाव एवं हेवर्डस 5000 बीयर की 06 बाॅटल जुमला कीमती लगभग 6060 रुपये का अवैध शराब मिली। आरोपित रमेश पटेल पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर