घर पर भूली एडमिट कार्ड, पुलिस अधिकारी की मदद से परीक्षा में बैठी माध्यमिक परीक्षार्थी

घर पर भूली एडमिट कार्ड, पुलिस अधिकारी की मदद से परीक्षा में बैठी माध्यमिक परीक्षार्थी

हुगली, 05 फरवरी (हि.स.)। हुगली जिले के श्रीरामपुर में सोमवार को एक बार फिर पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला।

दरअसल, श्रीरामपुर नवग्राम केडी पाल विद्यालय की छात्रा संगीता घोष इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा दे रही है। राज्यधरपुर नेताजी हाई स्कूल इस बार संगीता का परीक्षा केंद्र है। सोमवार को माध्यमिक की तीसरी परीक्षा के दिन स्कूल में प्रवेश करते समय जब परीक्षा केंद्र पर उससे एडमिट कार्ड दिखाने को कहा गया तो उसे पता चला कि वह एडमिट कार्ड लाना भूल गई है। इसके बाद छात्रा फूट-फूट कर रोने लगी।

यह खबर श्रीरामपुर में तैनाल ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर सुब्रत धर तक पहुंची, वे छात्रा को अपनी कार में उसके घर ले गए, एडमिट कार्ड लिया और छात्रा को समय पर परीक्षा केंद्र में पहुंचाया। लड़की के परिवार ने इसके लिए पुलिस अधिकारी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर