हर्षिता पुरी ने कानपुर का नाम रोशन किया

कानपुर, 06 फरवरी(हि.स.)। पहले ही प्रयास में मेडिकल काउन्सिल ऑफ़ इण्डिया की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण करके कानपुर की हर्षिता पुरी ने परिवार के साथ ही कानपुर नाम रोशन किया है।

हर्षिता पुरी के पिता परेड निवासी भारतेंदु पुरी एलआईसी के विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और मां ममता पुरी गृहणी हैं। हर्षिता ने भोपाल में जाकर में यह परीक्षा दी थी। बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हर्षिता पुरी ने इंटर तक की पढ़ाई कानपुर के प्रसिद्ध स्कूल सेंट मैरी कैट से की है।

एमबीबीएस की परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया की परीक्षा दी थी। इस परीक्षा को पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर लिया। मंगलवार को परिणाम आने के बाद हर्षिता को बधाई देने वालों का तांता लग गया। समाज सेवा की पृष्ठभूमि वाले परिवार में जन्मी हर्षिता पुरी के बाबा स्वर्गीय मुरारी लालपुरी 1959 की कानपुर की पहली नगर पालिका की सदन में सभासद थे और मेयर रतनलाल शर्मा के साथ सदन के सदस्य थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

   

सम्बंधित खबर