उप्र में आईएसओ प्रमाण प्राप्त करने वाला पहला जनपद बना हमीरपुर

- जनपद की 18 ग्राम पंचायत को आईएसओ प्रमाण पत्र

हमीरपुर 06 फरवरी (हि.स.)। बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव के अन्तर्गत परेड ग्राउण्ड में जिला गजेटियर का विमोचन जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने मंगलवार को किया। साथ ही उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 18 ग्राम पंचायतों को आई०एस०ओ० प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर जनपद हमीरपुर का प्रथम स्थान लाने पर जिलाधिकारी ने सभी को बधाई दी।

उन्होंने आई०एस०ओ० प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले ग्राम अमगांव, नहदौरा, इलैलिया बाजा, रहंक, अकौना, धनौरी, बिलगांव, भेड़ी डाडा, जरिया, करयारी, ममना, गुन्देला, बिवांर, पत्योरा, छानी खुर्द, मकराव, सिसोलर व टिकरी बुजुर्ग के ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिवों के सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि यह सर्टिफिकेट ग्राम पंचायत को ग्रामीण विकास योजनाओं के कुशल संचालन, ग्राम वासियों को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने, जलापूर्ति की व्यवस्था, स्वच्छता सुविधाओं को उपलब्ध कराने, ग्रामीणों के शिकायतों का समन्वित निवारण, शासकीय सुविधाओं को नागरिकों तक कुशलता पूर्वक पहुंचाने हेतु प्रदान किया गया। राजकीय स्टेडियम हमीरपुर में हॉट एयर बैलून टेथर्ट फ्लाट का आयोजन किया गया। परेड ग्राउण्ड में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य स्थानीय कलाकारों के साथ सुधीर यदुवंशी दिल्ली द्वारा किये गये प्रस्तुतीकरण से नागरिक भाव विभोर हुए।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कुलदीप निषाद, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा, जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित

   

सम्बंधित खबर