यात्रा में आकर्षण बनेगा माता वैष्णो देवी का 25 फीट ऊंचा दरबार

बाराबंकी, 07 फरवरी (हि.स.)। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर 13 फरवरी को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय गायत्री महायज्ञ सरस्वती पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। प्रत्येक दिवस प्रातः पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ व शाम को श्रीराम कथा होगी। विगत 11 वर्षों की भांति नगर पंचायत रामनगर के रानी मोहल्ला स्थित ग्राम अटौटा में होने वाले गायत्री महायज्ञ व सरस्वती पूजन कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत विशाल कलश यात्रा के साथ होगी। 13 फरवरी को आयोजन स्थल अटौटा से रामनगर बुढ़वल चौराहे से पुन आयोजन स्थल तक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम के संचालक बबलू वर्मा ने बताया कि 13 फ़रवरी को सैकड़ों महिलाएं सर पर कलश के साथ पैदल यात्रा में सम्मिलित होगी। कलश यात्रा में ढोल घोड़ा के साथ ही गायत्री माता,दुर्गा माता,सरस्वती माता,तारामती राजा हरिश्चंद्र,राम लक्ष्मण सबरी व कलुआ भंगी की दिव्य प्रतिमाएं शोभा यात्रा को भव्यता प्रदान करेंगी। प्रत्येक दिन सुबह गायत्री महायज्ञ तथा शाम को शांतिकुंज हरिद्वार के प्रसिद्ध आचार्य ऋषिदेव तिवारी के द्वारा श्रीराम कथा होगी। जो 20 फरवरी को संस्कृततिक कार्यक्रम और विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगी।

25 फुट की ऊंचाई पर वैष्णो माता का भव्य दरबार इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। हरिद्वार से लाई गई दिव्य ज्योति के दर्शन भी भक्तों को प्राप्त होंगे।

हिदुस्थान समाचार/पंकज/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर