खूंटी के 16 विद्यालयों के पुस्तकालय के लिए जिला प्रशासन करेगा पुस्तकों की खरीदारी

खूंटी, 9 फ़रवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन जिले के 16 विद्यालयों के पुस्तकालय की खरीदारी करेगा। इसको लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की शुक्रवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया पुस्तालयों के लिए किताबों की खरीदारी पुस्तक मेले में की जायेगी। जिले में 20 फरवरी को पुस्तक मेला प्रस्तावित है।

बताया गया कि जिले के तीन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, एक प्रखण्ड स्तरीय यूएलबी, छह प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालय, चार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और दो मॉडल विद्यालयों कुल 16 विद्यालयों के पुस्तकालय पुस्तकों की खरीदारी की जाएगी। बैठक में पुस्तक मेला के माध्यम से लाईब्रेरी के लिए पुस्तकों के चयन और क्रय किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान ने बताया कि बच्चों को पाठ्य-पुस्तकों की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकों का अध्ययन करना जरूरी है, ताकि उनके ज्ञान में सम्यक वृद्धि हो सके और पढ़ाई में रूचि बनी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर