संस्कृत विश्वविद्यालय: विद्यावारिधि के लिए यूजीसी के नए नियम होंगे लागू

जयपुर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में अब पीएचडी नए नियमों से होगी। शुक्रवार को अनुसंधान केंद्र में हुई बैठक में विद्यावारिधि (पीएचडी) के नए नियमों को लागू करने को लेकर बैठक का आयोजन हुआ।

अनुसंधान केंद्र की निदेशक डाॅ. स्नेहलता शर्मा ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा यूजीसी - 2022 के नए नियमों के परिप्रेक्ष्य में अनेक सुझाव दिए गए हैं, जिन्हें विश्वविद्यालय के विद्यावारिधि नियमों में जोड़कर नियम परिवर्धित एवं संशोधित किए जाएंगे। बैठक में शैक्षणिक परिसर निदेशक डाॅ. विनोद कुमार शर्मा, डाॅ. राजधर मिश्र, शास्त्री कोसलेंद्रदास, डाॅ. कुलदीप सिंह, डाॅ. कैलाश शर्मा और डाॅ. संदीप जोशी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर