परिचित की आवाज में फोन कर कुमाऊं विवि कर्मी से ऑनलाइन ठगे 30 हजार रुपये

नैनीताल, 9 फ़रवरी (हि.स.)। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के एक कर्मचारी से 30 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी किये जाने की शिकायत पुलिस के साइबर सेल में दर्ज करायी गयी है।

इस संबंध में डीएसबी परिसर के प्रधान सहायक आनंद सिंह ने तल्लीताल थाने में शिकायत दर्ज कराते हुऐ कहा कि बीती 7 फरवरी को दोपहर के समय उनके परिचित व्यक्ति की आवाज में किसी ने फोन कर 30 हजार रुपये की तत्काल जरूरत बतायी। इस पर उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से दो बार में 10 व 20 हजार रुपये यानी कुल 30 हजार रुपये बताये गये खाते में जमा कर दिये। हालांकि बाद में उन्हें ठगी का अहसास हुआ। मामले में तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश बोरा ने बताया कि मामला साइबर सेल को भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/दधिबल

   

सम्बंधित खबर