मुरैना: जिलाधीश ने किया पोरसा में स्कूल, छात्रावासों का निरीक्षण

-विमुक्त जाति कन्या आश्रम में नहीं मिली कोई बालिका, अधीक्षिका को नोटिस

मुरैना, 09 फरवरी (हि.स.)। जिलाधीश अंकित अस्थाना ने शुक्रवार को पोरसा विकासखंड के शासकीय कन्या छात्रावास, शासकीय विमुक्त जाति कन्या आश्रम, शासकीय जूनियर कन्या छात्रावास, सीएम राइज रजौधा सहित कृषि उपज मंडी पोरसा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शासकीय विमुक्त जाति कन्या आश्रम में कोई भी बच्चा उपस्थित नहीं था और रूम में लाइट भी नहीं थी, ऐसा लग रहा था, कि उस कैम्प में कोई भी बच्चा रात्रि में नहीं रुकता हो। इस पर जिलाधीश ने अधीक्षका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। भ्रमण के समय तहसीलदार पोरसा उपस्थित थे।

जिलाधीश अंकित अस्थाना ने शासकीय कन्या छात्रावास पोरसा निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाई गई, उन्हें सुधार करने के निर्देश मौके पर ही दिये। इसके बाद जिलाधीश ने शासकीय जूनियर कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया, जहां साफ -सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। जिलाधीश ने तत्काल सुधार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। अस्थाना ने ग्राम पंचायत रजौधा में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया, निर्माण कार्य की गति अच्छी नहीं थी। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्माण एजेन्सी को कार्य में सुधार करने के निर्देश मौके पर ही दिये। जिलाधीश ने पोरसा मंडी पहुंचकर सीएसआर मद से कृषक प्रतीक्षा रूम का निर्माण कार्य विवादित होने के कारण रुका हुआ था, जिसे जिलाधीश ने अपनी उपस्थिति में प्रारंभ कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर