सूरत से अयोध्या धाम स्पेशल ट्रेन को केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

ट्रेन

-केन्द्रीय मंत्री ने दी रामभक्तों को शुभकामनाएं

सूरत, 11 फ़रवरी (हि.स.)। केन्द्रीय रेल एवं टेक्सटाइल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत से अयोध्या धाम स्पेशल टूरिस्ट आस्था ट्रेन को रविवार की शाम सूरत सेंट्रल रेलवे स्टेशन से फ्लैगऑफ किया। अयोध्या जा रहे सभी श्रद्धालुओं को उन्होंने शुभकामना दी।

रेल मंत्रालय अयोध्या के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इस आस्था ट्रेन के जरिए लोगों को सरलतापूर्वक रामलल्ला के दर्शन हो, इसका प्रबंधन किया गया है। इसके साथ ही केन्द्र सरकार एयर कनेक्टिवटी पर भी विशेष ध्यान दे रही है, जिससे अयोध्या आने में किसी को तकलीफ नहीं हो। इसी क्रम में रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन अयोध्या जाएगी। इस अवसर पर महापौर दक्षेश मावाणी, दिनेश नावडिया समेत रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा 13 फरवरी को भी रेल राज्य मंत्री शाम 5 बजे एक अन्य ट्रेन को सूरत के उधना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना कराएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/प्रभात

   

सम्बंधित खबर