सोशल मीडिया पर न फैलाएं अफवाह, पुलिस ने जारी की अपील

हल्द्वानी, 11 फ़रवरी (हि.स.)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बीते गुरुवार को हुई हिंसक घटना को लेकर सोशल मीडिया में चलाई जा रही गलत और भ्रामक खबरों का पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए चेतावनी जारी की है।

नैनीताल पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी आवश्यक सूचना के तहत कहां है कि सोशल मीडिया में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किए जाने संबंधी भ्रामक खबरें प्रसारित कर अनावश्यक रूप से समाज में संवेदनशीलता पैदा की जा रही है। पुलिस द्वारा महिलाओं से कोई भी दुर्व्यवहार नहीं किया गया है। पुलिस विधिक नियमों के अनुसार सम्बंधित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। सभी से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरें, पोस्ट, कमेंट न करें।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर