केसरी सिंह बारहठ पैनोरमा के निरीक्षण में मौके पर बंद मिला काम

केसरी सिंह बारहठ पैनोरमा के निरीक्षण में मौके पर बंद मिला काम

शाहपुरा, 12 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत सोमवार को शाहपुरा दौरे पर रहे। यहां पहुंचने पर उनका डाक बंगला में विधायक लालाराम बैरवा, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी की अगुवाई में भाजपाइयों ने स्वागत किया। अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी यह पहली साइड विजिट थी।

इसके बाद लखावत शाहपुरा में बन रहे केसरीसिंह बारहठ पैनोरमा के निरीक्षण के लिए पहुंचे तो यहां उन्हें कोई भी अधिकारी, कर्मचारी व ठेकेदार नहीं मिला। ओंकारसिंह लखावत ने प्राधिकरण के इंजीनियर प्रवीण कुमार से मोबाइल पर बात कर इसकी जानकारी दी और तुरंत कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही यहां बंद पड़े काम को शुरू करवाया जाए। इस दौरान यहां कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने स्थानीय ठेकेदार को भी लताड़ लगाते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। बाद में ओंकार सिंह लखावत जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और यहां कुछ देर के लिए बंद कमरे में वार्तालाप कर केसरीसिंह बारहठ की जन्मस्थली देवखेड़ा गांव में विकास के लिए रणनीति बनाई।

हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप

   

सम्बंधित खबर