आरक्षित श्रेणी के 10 ई टिकट के साथ एक दलाल गिरफ्तार

सहरसा,12 फरवरी (हि.स.)।आरक्षित श्रेणी के ई टिकट के साथ आरपीएफ ने एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दलाल 22 वर्षीय गौरव कुमार है।छापामारी के बाद आरोपी के पास से 10 आरक्षित श्रेणी के ई-टिकट बरामद किया गया, जो सभी लंबी दूरी की ट्रेनों की एसी और स्लीपर क्लास की टिकट है। आरपीएफ ने आरोपी के पास से लैपटॉप और दो मोबाइल भी जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ सहरसा आरपीएफ ने मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार को खगड़िया रेल न्यायालय भेजा जाएगा।

बताया जा रहा है कि आरोपी फर्जी तरीके से लैपटॉप से लंबी दूरी की ट्रेनों की टिकट बनाकर इसके बाद महंगे दाम में यात्रियों को बेच देता था।सभी बरामद टिकट करीब 25 हजार रुपए के बताए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय /चंदा

   

सम्बंधित खबर