दो स्टेप में राजस्थान पुलिस तक पहुंचाए अपनी शिकायत

जयपुर , 12 फ़रवरी (हि.स.)। राज्य सरकार की अपराध के प्रति जीरो-टॉलेरेंस नीति के अनुसरण में राजस्थान पुलिस ने आमजन के लिए डिजिटल माध्यम के जरिए कानून व्यवस्था से संबंधित शिकायतें हल करने के लिए सुविधा शुरू की है। इसके तहत एक्स (ट्विटर) पर मात्र दो स्टेप में कानून व्यवस्था से संबंधित अपनी शिकायत राजस्थान पुलिस तक पहुंचाई जा सकती है।

राज्य सरकार और राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स से इस सुविधा का व्यापक प्रचार—प्रसार किया जा रहा है। यदि आमजन की कानून व्यवस्था के संबंध में कोई भी शिकायत है तो इसके लिए पहले स्टेप में एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर जाना होगा और यदि अकाउंट नहीं है तो उसे क्रिएट करना होगा। दूसरी स्टेप में अपनी शिकायत लिख कर उसमें @RajPoliceHelp टैग कर ट्वीट करना होगा। इस तरह प्राप्त हुई शिकायतों को त्वरित रूप से संबंधित पुलिस कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा और आमजन की समस्याओं की पुलिस तक शीघ्र पहुंच संभव हो सकेगी।

उल्लेखनीय है कि दो स्टेप में राजस्थान पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचाने की इस मुहिम का राज्य सरकार के सोशल मीडिया हैंडल्स पर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर