कृषि मंत्री ने विधानसभा में कहा : राज्य में किसानों की आय हुई तीन गुनी

कोलकाता, 12 फरवरी (हि.स.) । पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री शोभनदेब चटर्जी ने सोमवार को राज्य विधानसभा में कहा कि पश्चिम बंगाल में कृषक समुदाय की आय कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में राज्य में किसानों की आमदनी तीन गुनी हो गई है और राज्य में किसानों की खुदकुशी की कोई घटना सामने नहीं आई है। साल 2024-25 के लिए कृषि विभाग के विनियोग बजट की मांग पर चर्चा का जवाब देते हुए, चटर्जी ने कहा कि आरबीआई और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के आंकड़ों के अनुसार किसानों की आय में वृद्धि हुई है आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, किसानों की आय तीन गुना बढ़ गई है। वहीं आईसीएआर की रिपोर्ट में कहा गया कि यह 2010-11 से 211 प्रतिशत बढ़ी है़।

उल्लेखनीय हैं कि भारत सरकार के रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल के किसानों की दुर्दशा का जिक्र अमूमन होता रहा है। इस बीच कृषि मंत्री के दावे सवालों के घेरे में हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर