एनबीएमसीएच : मुर्दाघर के कर्मचारियों को रोगी कल्याण समिति की चेतावनी

सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (हि.स.)। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) के मुर्दाघर के कर्मचारियों पर अप्राकृतिक मौतों के पोस्टमार्टम के बाद शव प्राप्त करने के लिए रुपये लेने का आरोप कोई नई बात नहीं है। अब इस मामले में रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन व सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने एक्शन लिया है। मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक में उक्त मुद्दे को लकेर मुर्दाघर के कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं, फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख को अलर्ट कर दिया गया है। बैठक में शवगृह परिसर में सीसीटीवी लगाने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक के बाद गौतम देव ने कहा कि 285 हाउस कीपिंग स्टाफ पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि सेवाएं प्रदान करने के लिए उनका उचित उपयोग किया जा सके। कई बार मेडिकल में ट्रॉली की दिक्कत आती है। अधिकारियों को इस मामले पर नजर रखने को कहा गया है। ताकि ऐसा दोबारा न हो सके। बैठक में मदर एंड चाइल्ड केयर हब के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए अलग से भवन भी बनाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर