जयपुर माली सैनी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 23 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

23 couples got married in the mass marriage conference of Jaipur Mali Saini Samaj.

जयपुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर जिला माली सैनी समाज संस्था की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले बहुउद्देशीय भवन होम्योपैथिक कॉलेज के सामने सायपुरा सांगानेर पर 30वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 23 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सभी जोड़ों को संस्था की ओर से नकद राशि के साथ घर गृहस्थी का संपूर्ण सामान फर्नीचर इत्यादि भेंट किया गया।

जयपुर जिला माली सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष रोशन सैनी ने बताया कि जयपुर जिला माली सैनी समाज संस्था की ओर से आयोजित 30वें सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें 23 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

रोशन सैनी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि बजरंग दास महाराज तमाडिया धाम, हवामहल विधायक महाराज बालमुकुंद आचार्य, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, सरदार अजय पाल सिंह, उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं समाज के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। सैनी ने बताया कि सम्मेलन से पूर्व जयपुर शहर में अलग अलग स्थानों पर युवक - युवती परिचय सम्मेलनों का आयोजन किया गया था। जिसके पश्चात तय हुए 23 जोड़े सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह बंधन में बंधे।

कार्यक्रम संयोजक देवकी नंदन सैनी ने बताया कि संस्था के मुख्य संरक्षक कृष्ण सैनी, ओम राजोरिया, संस्था सलाहकार ग्यारसी लाल सैनी, कोषाध्यक्ष शांति कुमार सैनी सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर