मनपा की सीमाओं में होंगा बदलाव

मुंबई,15 फरवरी (हि. स.)। वसई-विरार शहर महानगरपालिका का जब गठन हुआ, तो 29 गांवों को बाहर करने के मुद्दे पर हंगामा हुआ।।इस संबंध में राज्य सरकार के शहरी नियोजन विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है।इसमें कहा गया है कि मनपा की सीमाओं में संशोधन किया जा रहा है।सरकार ने 29 गांवों की सीमा और आपत्ति को लेकर स्पष्टीकरण दिया। यदि नागरिक आपत्तियां उठाना चाहते हैं तो उन्हें 30 दिन की अवधि दी गई है। महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम के तहत शक्तियों का उपयोग करते हुए वसई-विरार मनपा की सीमा में बदलाव के लिए राज्य सरकार द्वारा एक अधिसूचना जारी करने का प्रस्ताव किया गया है। बताया जा रहा है कि यह नोटिस इस फैसले से प्रभावित सभी व्यक्तियों की जानकारी के लिए है। इसके अनुसार,राज्य सरकार के राजपत्र के प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों की समाप्ति के बाद,नागरिकों के सुझावों पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा विचार किया जाएगा।इस अवधि में प्रारूप के संबंध में आपत्ति या सुझाव प्रमुख सचिव,शहरी विकास विभाग, मंत्रालय को प्रस्तुत किये जा सकेंगे। उन सुझावों पर सरकार विचार करेगी,उप सचिव शंकर जाधव की ओर से जारी अधिसूचना में यह कहा गया है.अधिसूचना वसई-विरार मनपा के परामर्श से जारी की गई है। महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि वह मनपा की सीमा में बदलाव कर रही है।अधिसूचना जारी होने की पुष्टि मनपा प्रशासन ने की है,इसलिए संशोधित चतुर्भुज और मनपा में शामिल 29 गांवों के नागरिक नगर नियोजन विभाग को क्या आपत्ति या सुझाव देंगे और फिर सरकार क्या निर्णय लेगी, इस पर नजर रहेगी।

गांवों के नाम

आगाशी,कोफराड,बापाणे, ससूनवघर,भुईगाव बुद्रूक,भुईगाव खुर्द,गास, गिरीज,कौलार बुद्रूक,कौलार खुर्द,नवाले,वाघोली, निर्मल,दहिसर,नाले,राजोडी,वटार,चांदीप,कशीदकोपर,कसराली,कोशिंबे,चिंचोटी,देवदल, कामण,कण्हेर,कोल्ही,मांडवी,शिरसाड,सालोली।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर