पनीर दूध एवं घी के नमूने लिए लेकर 230 किलो दूषित पनीर करवाया नष्ट

जयपुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। शुद्ध आहार- मिलावट पर वार अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण दल गुरुवार को मिलावटी खाद्य पदार्थ पनीर विक्रेता राजस्थान डेयरी बैनाड़ रोड एवं मिल्क फैन आइसक्रीम गंगा पोल जयपुर के खिलाफ मुख्य मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट जयपुर में परिवाद दर्ज करवाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले दस खाद्य कारोबार कर्ताओं के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति जारी कर उनके विरुद्ध प्रकरण न्यायालय में पेश किये जाने है। अभियान की निरंतरता में सभी गतिविधियों का सुचारू संचालन जिम्मेदारी पूर्वक किया जाएगा। इसी कड़ी में आदतन मिलावटी खाद्य सामग्री विक्रेताओं को चिन्हित करते हुए बेस्ट डेयरी लंकापुरी शास्त्री नगर के यहां छापामारी की कार्रवाई करते हुए पनीर दूध एवं घी के नमूने लिए गए व लगभग 230 किलो दूषित पनीर नष्ट करवाया गया और साफ सफाई रखने के लिए नोटिस जारी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर