महाविद्यालय की प्रगति में शिक्षक एवं छात्र की परस्पर सहभागिता जरूरी-डॉ तोमर

मन्दसौर, 15 फरवरी (हि.स.)। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरविंद कुमार शुक्ला के निर्देशन में अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ मृदुला बिलोर्रे के मार्गदर्शन एवं डॉ इंदर सिंह तोमर डीन उद्यानिकी महाविद्यालय के नेतृत्व में गुरुवार को उद्यानिकी महाविद्यालय में हुआ अभिनंदन कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ इंदर सिंह तोमर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की किसी भी शैक्षणिक संस्था के विकास में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान शिक्षा के साथ अन्य योग्यताओं को परखना और उन को पहचान कर छात्रों के मध्य विकास करना उनकी जिम्मेदारी है। डॉ तोमर ने बताया कि छात्र मोबाइल के अधिक उपयोग से बचें,तकनीकी का सही उपयोग करे।

इस अवसर पर नई आबादी थाने के उपनिरीक्षक महेंद्र यादव भी उपस्थित थे। यादव ने रैगिंग अपराध के विषय मैं विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही साइबर क्राइम की जानकारी भी छात्रों से साझा की।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

   

सम्बंधित खबर