जगदलपुर : सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत निर्माण कार्यों की स्वीकृति

जगदलपुर, 16 फरवरी(हि.स.)। बस्तर संसदीय क्षेत्र सांसद दीपक बैज की अनुशंसा तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के तकनीकी स्वीकृति के आधार पर कलेक्टर विजय दयाराम द्वारा जिले के लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक अंतर्गत 5 निर्माण कार्यों के लिए 70 लाख 98 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत ग्राम पंचायत गढिय़ा अंतर्गत मारीगुड़ा से पारापुर तक सडक़ उन्नयन कार्य हेतु 15 लाख एवं मारीगुड़ा से कोकड़ीगुड़ा तक सडक़ उन्नयन कार्य हेतु 15 लाख,ग्राम पंचायत बड़ांजी-02 के अंतर्गत कामरान तरई से बच्चूराम घर तक पहुंच मार्ग उन्नयन कार्य के लिए 15 लाख ,दाबपाल मुख्यमार्ग से झकाड़ी लाड़ी पहुंच मार्ग उन्नयन कार्य हेतु 19 लाख 98 हजार रुपए और बड़ांजी में लालो घर से सोमारू घर तक सीमेंट कांक्रीट सडक़ निर्माण के लिए 06 लाख की स्वीकृति दी गई है। उक्त स्वीकृत निर्माण कार्यों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा की ओर से सम्बंधित ग्राम पंचायतों को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है। इन सभी निर्माण कार्यों को योजना के मार्गदर्शिका में निहित प्रावधानों का परिपालन कर आगामी 31 अगस्त 2024 तक अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश सम्बन्धित क्रियान्वयन एजेंसीज को दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर