प्लास्टिक फ्री गंगरेल बनाने लोगों ने की सफाई

लोगों ने स्वस्फूर्त होकर किया सहयोग

धमतरी, 16 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर नम्रता गांधी ने रविशंकर सागर जलाशय (गंगरेल बांध) को स्वच्छ सुंदर बनाने और प्लास्टिक मुक्त करने मुहिम शुरू की है। इसके तहत 16 फरवरी को यहां सफाई की गई। शुक्रवार को गंगरेल बांध रेस्ट हाउस परिसर से इसकी शुरुआत की गई। इस अवसर पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि यह अभियान निरंतर चलने वाला अभियान है, आगे भी समय- समय पर ऐसे अभियान संचालित होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा अगर हमें ऐसे अभियान की आवश्यकता ही न पड़े, हम सब पालीथीन के उपयोग को बंद करें। कलेक्टर नम्रता गांधी ने गंगरेल डेम परिसर को स्वच्छ करने अलग-अलग टीमों का गठन कर अधिकारियों जिम्मेदारी तय की। इ अधिकारियों ने अपने-अपने दलों को लेकर गंगरेल डेम के रेस्ट हाऊस परिसर, पार्किंग स्थल, पार्किंग स्थल मंदिर परिसर, अंगारमोती मंदिर के पीछे, अंगारमोती मंदिर के मेनगेट, बरदिहा रेस्ट हाऊस, अंगारमोती मंदिर के नीचे जाने वाला रास्ता, हनुमान प्रतिमा के आसपास सहित अन्य स्थलों की सफाई कर प्लास्टिक निर्मित पालीथीन व अन्य कचरे की सफाई की जिसमें 32 मिनी ट्रक कचरा एकत्रित किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारी- कर्मचारियों ने हाथों में तख्ती लेकर कलेक्टर नम्रता गांधी ने इस अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दी।

प्लास्टिक के उपयोग को रोकने हस्ताक्षर अभियान

जिले में आयोजित स्वच्छता अभियान को सार्थक करने आज गंगरेल डेम परिसर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी- कर्मचारी, सामाजिक संगठनों, प्रशिक्षण संस्थाओं, रेडक्रास वालेंटियरर्स, एनएसएस, स्कूली बच्चों, ग्रीन आर्मी, स्वच्छता दीदी, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों और ग्रामीणों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने पर सहमति देते हुए अपने हस्ताक्षर किए। इस नेक कार्य में सभी वर्गों का मिला भरपूर सहयोग मिला। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में लायन्स क्लब, युथ हास्टल टीम, सिंधी समाज, जैन संगठन, चेम्बर आफ कामर्स, जन जागरण सेवा समिति, औषधि विक्रेता संघ, फुटकर संघ समिति, कल्पवृक्ष सकल जैन महिला ट्रस्ट, दिशा आर्मी टीम, एनएसएस, डिफेंस एकेडमी, फ्रीडम एकेडमी, मां भारती एकेडमी, पीस एकेडमी, वाटर स्पोटर्स, अंगारमोती ट्रस्ट, पीजी कालेज धमतरी, आईएमए धमतरी बेटर टेक, यूथ वेलफेयर एसोसिएशन व अन्य संगठन का सम्मान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर