कैडिला फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड सांबा कि ओर से 73 वें स्थापना दिवस पर कारखाने में ही एक कार्यक्रम का आयोजन कर पौधा रोपण अभियान व रक्तदान शिवर लगाया

सांबा,17 फरबरी। जरूरतमंद मरीज को समय पर रक्त दान करने वाले महादानियों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। बही जिला सांबा के सिडको प्रथम पेज में निजी कारखाना कैडिला फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड सांबा कि ओर से 73 वें स्थापना दिवस पर कारखाने में ही एक कार्यक्रम का आयोजन कर पौधा रोपण अभियान व रक्तदान शिवर लगाया,यह रक्तदान शिविर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जम्मू के सहयोग से लगाया गया। इस दौरान कैडिला फार्मास्यूटिकल कंपनी सांबा के एचआर विभाग के महाप्रबंधक अनुज गुप्ता ने कहा की आज के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जिन युवाओं और संगठनों द्वारा तथा पूर्व में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाता साधुवाद के पात्र हैं। सभी रक्तदाता समाज के लिए प्रेरक हैं। उन्होंने इच्छुक आम नागरिकों से शिविर में रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बच जाती है रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान कर हम किसी को जीवनदान कर सकते हैं। इससे स्वस्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ता है। रक्तदान मानवता का सबसे बड़ी मिसाल है। इस दौरान शिविर में 50 से ज्यादा कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

   

सम्बंधित खबर