श्री कृष्णा सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मंत्री सुमित सिंह ने किया उद्घाटन

जमुई,,18 फरवरी(हि.स.)। चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित चकाई थाना के सामने श्री कृष्ण सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(रेफरल अस्पताल)का उदघाटन रविवार को बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया।उद्धघाटन करने के बाद मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने प्रस्ताविक लगमा गांव स्थित कृषि फॉर्म केंद्र के पास कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए।कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर मंत्री सुमित कुमार सिंह का पुरजोर स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि हमने जिस भी योजनाओं का शिलान्यास किया है उसका उद्धघाटन भी मैंने ही किया है।आज चकाई विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन दस करोड़ की लागत से निम्नलिखित योजनाओं का उद्घाटन एवं कार्या का आरंभ किया गया जिसमें चकाई में सामुदायिक भवन का उदघाटन,लगमा स्थित कृषि फॉर्म केंद्र का उदघाटन एवं सोनो में निरीक्षण भवन का कार्यारंभ किया गया।डबल इंजन की सरकार गरीबों बुजुर्ग महिला के प्रति निष्ठावान से काम कर रही है।चकाई के लोगों की जो आशा है हमसे है हम उसपर खरे उतरने का प्रयास करेंगे।जनता मुझे जीत दिलाकर मंत्री बनाई है,हम चकाई की जनता के ऐसे कर्ज को सात जन्म तक चुका नहीं पाएंगे।

उद्घाटन समारोह में मौजूद मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर कुमार महेंद्र प्रताप,बीडीओ दुर्गाशंकर,पीओ संजय झा के गरिमामयी उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकाई का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय,महेंद्र सिंह,कन्हैया लाल गुप्ता,चकाई प्रमुख उर्मिला देवी,अमित तिवारी उर्फ गुलटू,रंजीत राय सहित दर्जनों नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/चंदा

   

सम्बंधित खबर