सागरः खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, बड़ी मात्रा में मिर्ची व अचार जब्त

सागर, 18 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सागर के खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इस सिलसिले में रविवार को कटरा वार्ड स्थित गफ्फार खान द्वारा संचालित गोदाम पर कार्रवाई की गई। तिली चौराहा स्थित राधेश्याम दूध डेरी से दूध मिल्क केक एवं पटेल डेरी से दूध के नमूने लिए गए।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय ने बताया कि विभाग द्वारा पुलिस दल के साथ कटरा वार्ड में राजेश केसरवानी के पुराने मकान मे अत्यंत अस्वस्थकर परिस्थितियों में संचालित गोदाम पर छापा मार कार्यवाही की गई। गफ्फार खान द्वारा संचारित गोदाम में खुला अचार, खुली पिसी मिर्ची, धनिया पाउडर विक्रय के लिए संग्रहित पाया गया। मौके पर मिक्स अचार, लाल मिर्च अचार, नींबू अचार, खुली पिसी मिर्ची, खुला धनिया पाउडर की जांच हेतु नमूने लिए गए। गंदे प्लास्टिक के डिब्बे में रखा फफूंद युक्त अचार को विनष्ट कराया गया। 440 किलोग्राम मिर्ची पाउडर, 20 किलोग्राम धनिया पाउडर, 225 किलोग्राम अचार को नियम अनुसार जप्त किया गया।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय ने बताया कि विभाग द्वारा निरंतर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर