सिलचर में लगी आग में दो घर जलकर राख

कछार (असम), 19 फरवरी (हि.स.)। कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी फैल गयी। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि सिलचर के तारापुर के शिबबारी रोड के खुदीराम चरनी में बीती देर रात अचानक आग लग गई। आग दो व्यक्तियों अजय देबनाथ और दासु देबनाथ के घरों में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

बाद में उसी परिसर में स्थित किराए पर रह रहे एक परिवार के घर तक आग फैल गई। इसी बीच घर के अंदर सिलेंडर फटने से आग और बढ़ गई।

आग लगने से लाखों रुपये मूल्य के टेंट हाउस की सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही तीन अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में कामयाब रही। भयावह आग से किसी तरह 11 परिवारों की जान बच गई। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर