रोजगार मेला में मिला 267 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

खूंटी, 19 फ़रवरी (हि.स.)। जेएसएलपीएस की ओर से सोमवार को जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान और जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने किया।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में भाग लें और योजना का लाभ उठाएं। अधिक से अधिक लोग नौकरी में जाएं, ताकि खूंटी जिले का कोई भी युवा बेरोजगार न रहे। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए रोजगार के अवसर के लिए शुभकामनाएं दी और अवसर का लाभ उठाने का सुझाव दिया।

कार्यक्रम में विभिन्न सेक्टर के अलग-अलग राज्यों से 18 कंपनियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कुल 537 प्रतिभागियों( युवक, युवतियों) ने भाग लिया, जिसमें से 267 लोगों को मेला में आई कंपनियों द्वारा जॉब आफर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा डीडीयूजीकेवाइ के माध्यम से प्रशिक्षित 10 उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर