जेवर एयरपोर्ट बनेगा एनसीआर क्षेत्र के उद्योगों के लिए वरदान : नरेंद्र भाटी

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भाग लेते अधिकारी और उद्यमीग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भाग लेते अधिकारी और उद्यमीग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भाग लेते अधिकारी और उद्यमी

मेरठ, 19 फरवरी (हि.स.)। भाजपा के विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी ने कहा कि जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से संपूर्ण एनसीआर क्षेत्र के उद्योगों को नई गति मिलेगी। केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की विकास परक नीतियां उद्योगों के लिए वरदान साबित हो रही है। लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 04 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन सभागार में सजीव प्रसारण किया गया।

इस कार्यक्रम में एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी और मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने भाग लिया। जनपद मेरठ में अब तक विभिन्न विभागों के 30757.45 करोड़ रुपए के 769 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन निवेश प्रस्तावों से मेरठ जनपद में रोजगार के 132758 अवसर सृजित होने की संभावना है। एमएसएमई विभाग के अन्तर्गत जनपद में 10623.06 करोड़ रुपए के 404 निवेश प्रस्तावों के एमओयू हस्ताक्षरित हुए है, जिनसे 34916 रोजगार के अवसरों की सम्भावना है।

कार्यक्रम में जनपद के निवेशकों महावीर अग्रवाल प्लेज पार्क स्थापना हेतु मैसर्स देवप्रिया इण्डस्ट्रीज, अश्विनी गुप्ता मैसर्स सीको इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, रामकुमार गुप्ता मैसर्स शुभम ऑर्गनिक्स, एमएस गुप्ता मैसर्स एमएस रबर उद्योग, अंकुर जग्गी मैसर्स सर्किल सीबीजी, मैसर्स सारस इंटरनेशनल के प्रतिनिधि राहुल चौधरी, विवेक गर्ग मैसर्स आनन्द मंगल इंफ्रा, प्रमोद शर्मा मैसर्स इण्डियन स्पोर्ट्स, रमन जौली मैसर्स जोली इन्टरप्राईजेज, संजीव महाजन मैसर्स आरडीके इन्टरप्राईजेज, रामदेव शर्मा मैसर्स जीके फर्टिलाईजर, कमल ठाकुर, पदम सैन, मैसर्स नागपाल ओवरसीज, मैसर्स नेल्को, मैसर्स एसबीबी इन्टरप्राईजेज, मैसर्स एक्टिव स्पोर्ट्स आदि को मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल और जनप्रतिनिधियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा प्रदेश सरकार की निदेशकों, उद्यमियों को सरकार द्वारा उद्यम स्थापित करने के लिए मिलने वाली विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने जनपद के उद्यमियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए सरकार की ओर से हरसम्भव सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गोरव जैन, तरूण गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, सरिता अग्रवाल, नितिन कपूर, पीम, एमएस जैन, पंकज जैन, राकेश रस्तौगी, रविन्द्र ऐलन, गिरीश कुमार, डॉ. संजीव अग्रवाल, विजय आनंद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर