पानी सप्लाई ना होने से कई गांवों के लोग परेशान

कटड़ा। स्टेट समाचार
धनसर जल परियोजना से पानी की सप्लाई न होने के चलते बीते मंगलवार से कटड़ा के अधिकांश क्षेत्रों के साथ ही गांव नताली, टन, रेलवे मार्ग, उधमपुर मार्ग आदि स्थानों पर पानी की सप्लाई पर बुरा असर पड़ा है जिसके चलते इन क्षेत्रों में बीते मंगलवार से पानी की सप्लाई करीब करीब ठप्प पड़ी हुई है जिसको लेकर मां वैष्णो के दर्शनों को लगातार आ रहे श्रद्धालु हो या फिर स्थानीय निवासी पानी की सप्लाई न होने के चलते परेशान हैं। जल शक्ति विभाग कटड़ा के अधिकारी एईई दीपत महाजन ने बताया कि धनसर जल परियोजना जहां से रोजाना 11 लाख गैलेंन पानी आधार शिविर कटड़ा में सप्लाई किया जाता है बीते मंगलवार से खराब मौसम के साथ ही बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है। हालांकि बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर को ठीक करने को लेकर अपना कार्य तेजी से जारी रखा हुआ है दूसरी और बाण गंगा क्षेत्र में पानी की पाइपें क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिसके चलते कटड़ा के बाण गंगा मार्ग के साथ जम्मू मार्ग आदि क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है। अलवाता विभाग के कर्मचारी पाइपों को ठीक करने में जुटे हुए हैं और जल्द ही पानी की सप्लाई आधार शिविर कटड़ा में सुचारू कर दी जाएगी।

 

   

सम्बंधित खबर