रामगढ़ के बलकुदरा खुली खदान में बदमाशों ने की फायरिंग

कार का टूटा शीशा और पुलिस द्वारा जप्त किया गया खोखा

रामगढ़, 20 फरवरी (हि.स.)। जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार को बालकुदरा खुली खदान के पास तीन राउंड गोली चलाई। यह गोलीबारी दहशत फैलाने के लिए की गई।

इस घटना की पुष्टि करते हुए पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम ने बताया कि बालकुदरा खुली खदान में पीएसएम नामक कंपनी आउटसोर्सिंग के तहत कार्य कर रही है। अपराधियों ने रंगदारी के लिए उनके कर्मियों को ही निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन इस वक्त सामने आई टाटा कंपनी की एक कार पर वह गोली लगी। इस गोलीबारी में कार के पीछे का शीशा टूट गया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं। अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आपराधिक गिरोह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, पुलिस आपराधिक गिरोह के शामिल होने को लेकर भी जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर