कामपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरा मजदूर, मौत

नगांव (असम), 21 फरवरी (हि.स.)। जिले के कामपुर में बुधवार सुबह निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिर कर एक मजदूर की मौत हो गई। हाइसे के पीछे ठेकेदार की लापरवाही की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया गया कि सुबह मजदूर काम करने के दौरान ऊपर की चढ़ रहा था तभी वह ऊपर से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। चढ़ने के लिए ऊपरी हिस्से में लगी प्लेट की वेल्डिंग न होने से यह हादसा हुआ। मृतक मजदूर पश्चिम बंगाल के मालदा का निवासी बताया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर जब कामपुर पुलिस पहुंची तो घटनास्थल से सभी श्रमिक फरार हो गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर