काशीपुर में विजिलेंस ने पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा

उधम सिंह नगर(काशीपुर), 21 फरवरी (हि.स.)। तहसील में आज विजिलेंस ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी ने आय प्रमाण पत्र के एवज में सात हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस के छापे के बाद तहसील में मौजूद वकीलों ने हंगामा करते हुए पटवारी को निर्दोष बताया। काफी देर तक पुलिस और वकीलों के बीच बहस चलती रही और विजिलेंस बंद कमरे में अपनी कार्रवाई करती रही।

बरखेड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि काशीपुर तहसील में आय प्रमाण पत्र के लिए सात हजार की रिश्वत लेते पटवारी धर्मेंद्र ने मांगी थी। इस पर विजिलेंस ने अपना जाल बिछाया। इसके बाद विजलेंस सीओ अनिल सिंह मनराल ने अपनी टीम के साथ पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा। इस कार्रवाई के बाद तहसील में वकीलों ने काफी देर तक पुलिस के साथ बहसबाजी की। समाचार लिखे जाने तक विजिलेंस की कार्रवाई जारी थी और पुलिस आक्रोशित वकीलों को समझा बुझा रही थी।

हिंन्दुस्थान समाचार/हरदीप शर्मा/रामानुज

   

सम्बंधित खबर