पीएचई विभाग की चोरी हुई 205 पाइपें बरामद, 03 चोर गिरफ्तार

कठुआ 22 फरवरी (हि.स.)। कठुआ पुलिस द्वारा जिले में चोरों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के क्रम में कठुआ पुलिस ने 03 चोरों को पकड़कर सफलता हासिल की और अपराध में शामिल अपराधियों से लगभग आठ लाख रुपये मूल्य की चोरी पीएचई विभाग की स्टील पाइपें बरामद कीं।

जानकारी के अनुसार 14 नवंबर 2023 को शिकायतकर्ता राज सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बरनी बसंतपुर की ने पुलिस चौकी बसंतपुर में शिकायत दर्ज कराई जिसमें दावा किया कि धन्ना बसंतपुर क्षेत्र से पीएचई विभाग के 280 स्टील पाइप चोरी हो गए हैं। इस संबंध में पुलिस स्टेशन लखनपुर में एफआईआर संख्या 133/2023 यू/एस 379/34/411/आईपीसी दर्ज है। जांच के दौरान दो व्यक्तियों अख्तर हुसैन पुत्र मोहम्मद जमील निवासी जानू तहसील बसोहली जिला कठुआ और दूसरे अशरफ मलिक पुत्र स्वर्गीय रफीक मलिक निवासी पलाही तहसील बसोहली जिला कठुआ को 13 फरवरी को संदिग्ध आधार पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने कुरूक्षेत्र हरियाणा के एक अन्य शामिल व्यक्ति के बारे में विशेष जानकारी का खुलासा किया। इस पर पुलिस उपाधीक्षक डीएआर कठुआ और थाना प्रभारी लखनपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस चौकी बसंतपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को हरियाणा कुरूक्षेत्र भेजा गया जहां एक अन्य व्यक्ति संदीप सिंगला पुत्र माम चंद निवासी चकेरवाटी मोहल्ला तनेश्वर तहसील और जिला कुरूक्षेत्र को भी गिरफ्तार किया गया। उसके आगे के खुलासे पर पुलिस टीम उसके कब्जे से भवानी खेड़ा तहसील और जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा में लगभग 08 लाख रुपये मूल्य की लगभग 205 स्टील पाइप की चोरी की गई संपत्ति बरामद करने में सक्षम रही। जबकि कठुआ पुलिस ने इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

   

सम्बंधित खबर