बंगाल में तृणमूल और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी

कोलकाता, 23 फरवरी (हि.स.) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बावजूद इसके उनकी पार्टी तृणमूल और कांग्रेस के बीच बातचीत चल रही है। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि पश्चिम बंगाल में सीट समझौते को लेकर अभी भी तृणमूल के साथ बातचीत चल रही है। हम दो से अधिक सीटें पाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। आखिरी बार हमारी बात पिछले हफ्ते हुई थी। कांग्रेस आशावादी है।

राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल नेतृत्व असम में कम से कम एक सीट और मेघालय में तुरा सीट पर कांग्रेस से समर्थन मांग रही है। अभी तक कांग्रेस ने कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिया है लेकिन अगर ममता बनर्जी बंगाल में उनमें से दो से अधिक - चार से पांच सीटें - छोड़ देती हैं, तो कांग्रेस उत्तर-पूर्व में दो सीटों पर तृणमूल का साथ देने के बारे में सोच सकती है। इस मामले पर तृणमूल शीर्ष नेतृत्व अभी भी चुप है। वैसे माकपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल के बीच गठबंधन संभव नहीं है। बावजूद इसके जो कुछ भी होगा वह आपसी सहमति से किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर