रायपुर : सुपेबेड़ा में पांच डॉक्टरों की नियुक्ति व डॉक्टरों का दल बना दिया है : स्वास्थ्य मंत्री

रायपुर, 23 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 14वें दिन शुक्रवार की कार्यवाही दो मिनट का मौन धारण कर आचार्य विद्यासागर महाराज जी को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित करने के बाद पुन: शुरू हुई।

कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने सदन में सुपेबेड़ा में स्वास्थ्य व्यवस्था का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से 135 लोगों की मौत हो चुकी है। वीआईपी मूवमेंट के दौरान एक कमरे की साज सज्जा कर दी जाती है। क्या सेटअप के अनुसार स्वीकृति दी जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने कांग्रेस विधायक के सवाल के जवाब में बताया कि सुपेबेड़ा में सौ बिस्तर का सेटअप है। गुरुवार को ही हमने पांच डॉक्टरों की नियुक्ति है। सुपेबेड़ा के लिए डॉक्टरों का दल बना दिया है।

कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने कहा कि निजी अस्पताल गंभीर इलाज के लिए लाए गए मरीजों के आयुष्मान से इलाज नहीं किया जाता है। सभी निजी अस्पतालों को निर्देश करेंगे कि सबसे पहले जान बचाने इलाज करेंगे क्या? मंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत शत-प्रतिशत इलाज की व्यवस्था है। मरीज से अलग से चार्ज नहीं लिया जाता है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर