शासकीय नर्सरियों का 44 करोड़ रुपये की राशि से होगा सुदृढ़ीकरण : मंत्री कुशवाह

- एक जिला-एक नर्सरी योजना के अंतर्गत होगा सुदृढ़ीकरण

भोपाल, 23 फरवरी (हि.स.)। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को मंत्रालय में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में शासकीय नर्सरी को सुदृढ़ बनाया जायेगा। इसके लिये एक जिला-एक नर्सरी योजना के तहत 44 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा।

मंत्री कुशवाह ने समीक्षा बैठक में कहा कि आज के दौर में फूल उत्पादन और व्यापार काफी लोकप्रिय है। बड़े और मझौले शहरों के साथ छोडे कस्बों में भी फूल का उत्पादन और विक्रय लाभकारी है। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी विभाग द्वारा जिला और तहसील स्तर पर शासकीय नर्सरी का संचालन किया जा रहा है। लेकिन आज प्रतिस्पर्धा के दौर में नर्सरियां सुदृढ़ बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 6 करोड़ 88 लाख रुपये से पूर्व की नर्सरियों में मरम्मत पर तथा 37 करोड़ 30 लाख रुपये के नवीन प्रस्ताव तैयार किये गये हैं, जिन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जायेगा।

ग्वालियर में एक करोड़ से कराया जा रहा है नर्सरी का निर्माण

बैठक में बताया गया कि उद्यानिकी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिये ग्वालियर जिले के ग्राम बेहता में नवीन नर्सरी का निर्माण करवाया जा रहा है। बेहता की नर्सरी सभी आधुनिक सुविधाओं एवं तकनीकों से परिपूर्ण होगी।

पर ड्रॉप मोर क्रॉप

माइक्रो इरीगेशन योजना के अंतर्गत प्रदेश में वर्ष 2023-24 में 29 करोड़ 86 लाख रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है इसके विरूद्ध अभी तक 15 करोड़ 85 लाख रूपये के कृषि उपकरण कृषकों को उपलब्ध कराये जा चुके है। बैठक में उद्यानिकी विभाग के प्रमुख सचिव सुखवींर सिंह, कमिश्नर एल. सेलवेन्द्रम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर